Hindi Quotes
Love Shayari in Hindi | Best Love Shayari in Hindi for Boyfriend and Girl Friend

नमस्कार दोस्तों, आपके लिए इस बार लाये हैं उच्चतम लव हिंदी शायरी (Love Shayari in Hindi)संग्रह. आप इन शायरिओं को अपने लव के साथ शेयर करें।
“मोहब्बत एक ऐसा एहसास जिसका कोई भी पहलू अपने बस में नहीं।”
मोहब्बत में इतना विश्वास है की इसने ज़हर को अमरत बनाया है, इतना अपनत्व की बाँसुरी के धुन पर संसार को झूमाया है, इतनी ताक़त है की मौत को मात देकर यम से प्राण छीन लाया है और इतना समर्पण की हँसते हँसते ज़िंदा दीवारों में चुन जाने को साधना बताकर प्रेम की अमर गाथा का इतिहास बनाया है।
कभी कभी हमें लगता है की हम अपनी मंज़ील के बहोत पास हैं पर अचानक एक हवा का झोंका आता है और सब कुछ उड़ा ले जाता है और आपके विश्वास की ताक़त वहीं हसे सुरु होती है क्योंकि तूफ़ान तो केवल आपके रास्ते को कठिन कर सकती है, मंज़िल तो अब भी वहीं हैं। ख़ुद पर विश्वाश रख कर यदि आप केवल मंज़ील की तरफ़ बढ़ते रहेंगे तो आपको आपके लक्ष्य से मिलने से कोई ताक़त रोक नहीं सकती। प्रकृति दुनिया का हर व्यक्ति को वही २४ घंटे देती है जो आपको मिलता है। अगर उन्हीं २४ घंटो से कोई आसमान छू सकता है तो आप क्यूँ नहीं। बस अपने आप भरोसा बनाए रखिए और निरंतर प्रयास करते रहिए।
आपकी हार आपका निसफल प्रयास नहीं है बल्कि आप तब हार जाएँगे जब अपको लगेगा की, “ मैं ये नहीं कर सकता”। आपको केवल ख़ूद पे ये भरोसा करना है और ख़ुद को ये यक़ीन दिलाना है की, “ये आपके सिवा कोई नहीं कर सकता”। फिर देखना मंज़िल आपको ख़ुद बुलाएगी।
कभी कभी सही मार्गदर्शक नहीं मिलने से भी पथिक राह में भटक जाता और उसका हौसला और निरंतर प्रयास की शक्ति का ज्ञान उसे नहीं मिल पाता। ऐसे में उसे ऐसे मार्गदर्शक की ज़रूरत होती है जो उसके बिखरे हौसलों को जोड़ कर चट्टान बना दे। चाणक्य बन चंद्रगुप्त के इरादों को सम्राट बनने का अथक और सफल प्रयास का ज्ञान देकर धरातल से लिपटे उसके इरादों को आकाश में उड़ता विमान बना दे।
ऐसे ही इरादों और ज़ख़्मी दिलो के हौसला-वर्धन के लिए आज हमने आपके अपने प्रिय “लव हिन्दी शायरी (Hindi Love Shayari)” में “हिन्दी शायरी” के माध्यम से लेखन प्रकाशित किया है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है कि आपको पसंद आएगा।
भरोसा प्यार की मंज़िल की प्रथम सीढ़ी है। इसे हमेसा बनाए रखें और ऐसे ही “हिन्दी शायरी (Love Shayari)” के लिए पढ़ते रहिए “YourWishesQuotes.com”।
मोहब्बत, प्यार, इश्क, लव या यूँ कहिये की
एक अथाहा प्रेम का ऐसा सागर, जिसमें;
“ना जाने कितने ज्वालामुखी के दहकते अँगारोका समावेस”,
“निरंतर किसी भँवरे का कुमुदनी परमचलने की दृढ़ता”,
“किसी परवाने का जल करभी समां को रोशन करने का अपनत्व”,
“सोच, यादों, भावनाओं और ख्वाबों का अतुलनिया श्रेष्ठता”,
“समाज, संस्कृति, लोक-लाज, जात-पात, उन्च-नीच से परे”,
“रेत के नांव लेकर समंदर से शर्त लगानेका जज्बा”,
“वीश के प्याले को अमृत समझकर पी जाने का भरोसा”,
“यमराज से लड़कर सतित्वा को अमरत्व प्रदान करने की शक्ति”,
” भगवान को अपने द्वार पर अपना जूठा बेर खिलाने का इंतज़ार “
इत्यादि का मिश्रण होने का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इतिहास गवाह है ।
Hindi Love Shayari
मुझसे लोगो का हमेसा यह कहना रहा है की,
मत किया कर अपने दर्द-ए-दिल को शायरी में बयां, ऐ दोस्त,
लोग और टूट जाते हैं हर लफ्ज़ को अपनी दास्ताँ समझ कर ।।
गिरे बस शाख़ से पत्ते, तना कमज़ोर ना समझो, बहारें फिर से आएँगी, फ़िज़ा रौशन बनानें को।
मुझे यु देख के बेबस, जो हँसते हो मेरे पीछे, तरस तुमपर भी आता हैं, जब रावण-राग गाते हो।
Hindi Love Shayari Images
जिन्हें है ताज की लालच, उन्हें ही राज, करने दो,
गिरा मुझको जो बढ़ता है, ना रोको आज, बढ़ने दो,
वो जिनपर राज करता है, वो मुझपर नाज़ करते हैं
जो है पर्दे में, रहने दो, घमंडी भ्रम है, करने दो।मोहब्बत किसको कहते हैं, दीवानो से ज़रा पूछो,
जब उनकी याद आती हैं, नम आँखे कर ही जाती हैं।
मोहब्बत नाम है ग़म का, सुरु आँखो से होती है। ज़हर की तीर है ऐसी, जो दिल के पार होती है।।
बड़ा मखौल करती हो, दिवानो की खता पर तुम,
समझ तुमको भी आएगी, मोहब्बत जब तुम्हें होगी।मुझे तुमसे सिकायत है, क्यू चंचल-शौख रहते हो,
तुम्हें मालूम भी है यूँ, तुम कितने क़त्ल कर डाले।जब आँखे चार होती हैं, फलक पर प्यार होता है
फ़क़त इक खेल करता है, क़तल दिलदार होता है।
Best Love Shayari in Hindi
नज़ारे अब भी महफ़िल में, तेरे होने से होते हैं
वरन ये भीड़ दुनिया की, फ़क़त इक साज ना लगती
तन्हाई है मेरी रहबर ,तुझे खोने से चलती है
तू अब भी साथ गर होते, जो हम हैं आज, ना होते।तूहीं है रागिनी मेरी, तेरा ही राज मुझपर है,
मोहब्बत से तेरे मुमकिन, जो रंगत आज मुझपर है,
तेरी ही याद आती है, तेरे ही ख़्वाब आते हैं,
मेहरबाँ है खुदा मुझपर, जो तेरा प्यार मुझपर है।
जिसे सजदे में माँगू मैं, उसी का साथ मिल जाए,
है जिसका राज़ इस दिल पर, वही डोली में घर आए,
खुदा बस इतनी रहमत कर, दुआ मुझको यही दे दे,
मैं जब भी आँख खोलूँ तो, वही चेहरा नज़र आए।
मोहब्बत की नुमायिश में, तूने हर राज खोले हैं,
तुम वो बातें भी बोले हो, जो हम हरगिज़ ना बोले हैं,
कभी आ पास तो बैठो, गुनाहों की करें गिनती,
वफ़ा किसकी, खता किसकी, ये दो दिल किसने तोड़े हैं।
कभी दिल की भी कह दो तुम, दिमाग़ी खेल अब छोड़ो।
इन सौदागर निगाहों को, ज़रा हमपर भी अब मोड़ो।।
खामोशियो ने जकड ली है आज यह जुबाँ, जिसे लोग कभी खामोश होने की दुआ करते थे।
वो रूह में इस क़दर बश गए हैं, ऐ खुदा, तू बता? क्या लोग याद रहते हैं रूह निकल जाने के बाद।
चाह कर भी ऐ खुदा मैं उसे अपना न बना सका, तू ही बता कि मेरी चाहत, चाहत ही क्यों रह गयी।
ऐ खुदा! तू बता? मुझमे तूने इतनी कमी तो नहीं दी, की, वो कहे मै तेरी नहीं और मैं पहचान न सकूँ।
आज के बाद हम तुम्हे और भी याद आएंगे, क्योंकि अब हम सह नहीं पा रहे तो अब तेरी दुनिया से चले जाएंगे…
ऐ सनम! हमने तुम्हे चाहा कोई गुनाह तो नहीं किआ, तूने आँखों से क्या किया पता नहीं, ज़िस्म तो ज़िंदा रहा पर रूह तेरी हो गयी।
नयी बातें सबकी तन्हाई में गुनगुनाती रही, बीती यादें मुझे बस रुलाती रही।
मोहब्बत की दुनिया को हमने ख्वाबो से सजाया, मोहब्बत ने कहा, ऐ आशिक! ख्वाब सच्चे कहाँ होते हैं।
लोग टूट जाते हैं मोहब्बत की बेवफाई पे, वरना ये दिल, किसी और को चाहने की कोसिस क्यों नहीं करता।
Latest Love Shayari in Hindi
ऐ खुदा! आज मुझे इक दिलरूबा से मोहब्बत हो गयी,
खुदा ने कहा! इस ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खता समझो।
“तुझसे जुदा होने के बाद हम अब किसी और से मोहब्बत नहीं करते,
ऐ जान! छोटी सी तो जिंदगी है,गुजर जाएगी तुझे याद करते करते।”
खुदाई रहमत से मिलता है वो एक दिल, जो मोहब्बत निभाने वाला हो।
“हर शाम तेरा प्यारा चेहरा, शितम ही शितम ढाता है, पहले हसाता था कभी, अब तो हर पल रुलाता है।”
“गर तेरा वादा हो की तू सपनो में आएगी, ऐ सनम, तो ऐसे सोउंगा की नीदो में ही मेरा निकले दम।”
“मैंने दिल से लगाके, प्यार से देखा उसको, मानो खुदा ने दे दिया जन्नत मुझको।”
“तेरे सामने आते ही लब खामोश हो जाते हैं, ये तेरी आँखों का जादू है या मेरी मोहब्बत, पता नहीं।”
“ऐ चाँद तुझे बहुत नाज़ है अपनी खूबसूरती पर? मेरे सनम को बस इक बार देख ले,तू सरमा न जाये तो कहना।”
मोहब्बत किसको कहते हैं,मैखानो से जरा पूछो। होश वालों को पता क्या दिल्लगी क्या चीज है।।
मुझे अब और कुछ पाने की ख्वाइश क्यों नहीं रहती, पता तो अब चला, तू साथ तो किस बात की कमी।
मै अक्सर राह तकता हूँ तेरे आने की घर वापस, निगाहें दूर तक जाके फिर लौट आती हैं।
मुझे खुद में बसा ले तू,मेरी इतनी सी ख्वाइस है, ये दिल क्या जान भी मांगेगी बदले में तो दे दूँगा।
मैं हर पल कोसिस करता हु की बेवफा याद न आए। मगर उसको भुलाने को, ये जीवन छोटा लगता है।।
फ़क़त यह लाज़मी है पर्दा करना, गैर जब होवें। की हम भी गैर थे उनकी नज़र में,ये न मालूम था।।
वो जब जब सामने आती है,मुझको ऐसा लगता है, की जैसे फिर खुदा ने बक्सा हो रहमत का हर मंजर।
जब उसको देखना हो ऐ दीवाने बस तू इतना कर, खुद आंखे बंद कर फिर याद उसकी आँखों को तू कर।
उनकी झील सी आँखों में मेरा डूबना मुमकिन, वो अपना ले तो हो जिन्दा,वरन ये डूबना अंतिम।
मेरे मेहबूब की तारीफ मैं कितना करू, यारो, ये सारे लब्ज उसके सामने छोटे से लगते हैं।
मुझे लगता था मुझे इस मोहब्बत ने नहीं घेरा, जब उनकी याद आई तो ये भ्रम सब टूट से गए।
दिमाग पर ज़ोर लगाकर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ रख कर पूछना,कसूर किसका था।
भूला देंगे तुझे भी जरा शब्र तो रख, तेरी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा।
“हर गलती का कसूरवार है “दीपक”,
न वो दिल को लगता, न किसीका दिल दुखाता
न कोई बेवफा बताता, न कोई गलती गीनाता।”
“मैं हर पल हस्ता रहता हूँ बस इस सोच के साथ, की,
जब जीना हर हाल में है तो किसी की याद में रोना क्यों।”
लोग जलते हैं औरों की तरक्की देखकर, और दीपक जलता है रास्ता दिखने के लिए।
अदाएं हैं चमन जैसी, बहारों सा तेरा हंसना, निगाहें क़ातिलाना हैं, नज़ाकत- वाह वाह क्या कहना।
बहुत छोटा सा फर्क है तुझमें और मुझमें, तू सिर्फ अपने लिए जीता है और मैं अपनों के लिए।
वो आ बोले की मेरे सामने नज़रे झुकाये क्यूँ? मिलाता इक नज़र उनसे तो नज़रे हट कहाँ पातीं।
“मेरी हर शाम तेरे नाम, नहीं कुछ दूसरा है काम, सराबी सा हुआ बदनाम, क्या होगा न जाने अन्जाम।”
“ज़माने के रिवाजों ने मुसाफिर है बना डाला, आवारा केह फ़क़त मुझको, बना डाला है मतवाला।”
सुकूँ मिलता नहीं मुझको,तरस ख्वाबो को जाता हूँ, इक तेरी याद आती है, जमाना भूल जाता हूँ।
बहुत खामोस लगते हो, निगाहें भी छुपाते हो, तेरे आँसू बताते हैं, वो कितनी खूबसूरत थी।
बड़े अनजान बनते हो, ज़माने को बताने दो, की ज़ाहिर होगा हर किस्सा,निगहें तो मिलाने दो।
निगाहे क़ातिलाना हैं, जवानी है तेरी क़ातिल, सजाया है खुदा तुझको की दे चेहरे पे तेरे टिल।
तेरी आंखें ज़माने को फ़क़त आंखें ही दिखती हैं, मेरी ख़ातिर तो मेरी जिंदगी का आईना है, निगाहें हैं क़यामत या क़यामत है इन आँखों में, इन्ही आँखों से आँखे चार कर मुझको अब जीना है।
Final Words:
आपकी बेरंग ज़िंदगी में खोशियों के रंग भरने, आपके बिखरे हुए सपनो को फिर से संजोने, आपकी रोती हुई रातों को फिर से हसीन बनाने के लिए “Your Wishes Quotes” ने “हिन्दी शायरी” के जगत में आपका साथ देने के लिए “लव हिन्दी शायरी (Love Hindi Shayari)” का प्रकाशन किया है। “लव हिन्दी शायरी” अपने “Your Wishes Quotes” के माध्यम से आपसे जुड़ने और जुड़े रहने की मनोकामना करता है। “लव हिन्दी शायरी” को पढ़ते समय यदि आपको लगे की इसमें अंकित “हिन्दी शायरी” आपकी अपनी है या आपके हौसला वर्धन में सहयोगी है तो पढ़ते रहीये “लव हिन्दी शायरी” की सभी “हिन्दी शायरीयाँ”।
इसी तरह की लेटेस्ट शायरी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें.
इसी तरह की लेटेस्ट शायरी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें. आप हमारी इन लेटेस्ट शायरी (Hindi Shayari) और कोट्स को अपने लवर के साथ शेयर करें और अपनी जिंदगी के मजे लें. हम आशा करते हैं आपको ये हमारा शायरियों का संग्रह काफी पसंद आया होगा| हम आगे भी इसी तरह के लव हिंदी शायरी आप तक पहुंचाते रहेंगे. और हम आशा करते हैं आप हमारी शायरिओं को खूब शेयर करेंगे.

Recent Posts


27 Inspirational and Powerful Education Quotes

Gym Motivational Quotes will Boost Your Confidence

Top 15 Motivational Quotes will Boost your Confidence

Love failure Quotes, Heart Touching Love Failure Messages

Good Morning Quotes for Sharing with Your Friends and Family

Deepak
April 24, 2019 at 6:39 pm
Wah… Maja aa gaya
Dev Chaudhary
April 27, 2019 at 12:13 pm
Thanks Deepak
Rahul Kumar
April 27, 2019 at 12:12 pm
Very Nice Hindi Love Shayari you have shared here. I love to see more from your end. Kindly share more shayaries on different topics. Your Shayari Writing Style is too Good.. Keep Rocking..
Thanks
Dev Chaudhary
April 27, 2019 at 12:22 pm
Thanks a Lot Rahul.
Your Will Get more shayari Soon….